किसान- खेतीबाड़ी दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश रोजगार

किसानों का सही समय पर भुगतान हो – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी

किसानों का सही समय पर भुगतान हो – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया // जिला पंचायत मे कृषि की स्थाई समिति की मीटिंग हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने l मुद्दे उठाएं जिसमें जिला निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई,मंडी की सचिव से कहा किसानों का भुगतान फसल बेचते ही करें, कृषि वैज्ञानिक वैज्ञानिक से कहा ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए किसानों को जागरूक करें, खाद बीज किसानों को समय पर उपलब्ध कराया, कर के द्वारा जो कृषि उपकरण उपकरण उपलब्ध कराए जाते वह समय पर उपलब्ध कराए,

कृषि संबंधित सरकारी की योजना चलाई जा रही वह किसानों को उनका लाभ पहुंचाएं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी के साथ जिला पंचायत सदस्य रामनरेश यादव, जिला सदस्य मानसी प्रजापति कृषि विभाग की उपसंचालक जीएस गोरख, सहायक संचालक एन डी श्रीवास्तव, सहायक संचालक मत्स्य विभाग राजेश पाठक, जिला अधिकारी दमो नरेंद्र सिंह परमार,मार्केट प्रबंधक चेतन श्रीवास्तव मंडी सचिव रामनिवास शर्मा विभाग मुकेश पाठक के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे l

About The Author

Related posts