क्राइम दतिया रोजगार समाज

थाना प्रभारी भाण्डेर द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध कच्ची शराब धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की

कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
थाना प्रभारी भाण्डेर द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर, पथरिया ततारपुर कंजर डेरा पर दबिस देकर 4,200 लीटर अवैध लहान कीमती करीब 42,000 रुपये की नष्ट की एवं 02 प्रकरणो में अलग अलग 30 लीटर, 32 लीटर कुल 62 लीटर देशी हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब कीमती करीब 6,200 रुपये की जप्त कर कार्यवाही की गई। दतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब धरपकड अभियान के तहत आज दिनांक 04/03/24 को पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद कुमार मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के निर्देशन में एवं प्रभारी SDOP” विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक मोनिका मिश्रा थाना प्रभारी भाण्डेर के द्वारा थाना क्षेत्र में आने वाले पथरिया ततारपुर कर्जर डेरा पर दलबल के साथ दबिस देकर कुल 4,200 लीटर अवैध लहान कीमती करीब 42,000 रुपये की नष्ट की गई।

एवं पथरिया ततारपुर कंजर डेरा व पथरिया ततारपुर स्टेडियम पर से दो अलग अलग महिला कंजर आरोपियों के कब्जे से 02 प्रकरणो में 30 लीटर एवं 32 लीटर कुल मात्रा 62 लीटर देशी हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब, कीमती करीब 6,200 रुपये की जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना भाण्डेर पर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका निरीक्षक डॉ मोनिका मिश्रा थाना प्रभारी भांडेर,उनि विलियम मुंडा, उनि श्वेता सिकरवार, सउनि कोक सिंह रावत, प्रआर 478 बलराम सिंह, आर 988 रविंद्र रावत, आर 921 सूरज बघेल, आर. 694 कमल किशोर थाना भांडेर की रही।

About The Author

Related posts