जिला नियंत्रण कक्ष में नवागत पुलिस अधीक्षक की प्रथम अपराध समीक्षा आयोजित
आगामी समय मे त्योहारों पर विशेष सतर्कता रखने अपराधियों पर शिकंजा कसने विशेष कार्य योजना बनाई गई
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
त्योहारों पर जुलुस-जलसा के दौरान उपद्रवियों पर लगाम कसने ड्रोन कैमरो से रखी जाएगी नजर
आम जन के बीच मे पुलिस साधा वर्दी मे रखेगी नजर
पूर्व अपराधियों एवं गुंडा – बदमाशों पर रखी जावेगी विशेष निगाह
अवैध गतिविधियों अंजाम देने वालों को बक्शा नही जायेगा
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कार्ययोजना को लेकर आज जिला मुख्यालय पर आयोजित अपराध समीक्षा बैठक के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा उपस्थित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश दिए गए।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशनुसार जिले में अपराध निकाल एवं आगामी रामनवमी, हनुमान जयंती एवं वर्तमान मे चल रहे रमजान माह मे प्रभावी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा आज दिनांक 29/03/2023 को जिला नियंत्रण कक्ष राजगढ में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विगत समय में किये गये कार्यों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
यह क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) की जिले मे पदस्थापना होने बाद की पहली क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारीगणों को अपराध निकाल एवं आगामी त्यौहार पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये बिन्दुवार विस्तार से दिशानिर्देश दिये गये जिसके चलते सर्वप्रथम प्रत्येक थाना मे आने वाले फरियादियों को सुना जाकर निराकरण करते हुए पूर्णतः संतुष्ट किये जावे, उनके द्वारा विगत समय में अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध निकाल, पेंडिंग चालान, पेंडिंग मर्ग एवं गुम एवं अपह्त बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु किये गये सार्थक प्रयासों के बारे में पूछा गया, जिसमें थाना प्रभारियों द्वारा हर तरीके से जिला पुलिस अधीक्षक को अपने द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारियों द्वारा दी गई सार्थक जानकारी पर दिये। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए आपके द्वारा कानून व्यवस्था सुद्ढ रखने एवं अपराध निकाल में कोताही बरती गई तो उनकी ओर से त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जिले में समस्त थाना प्रभारियों को चोरी, सट्टा, जुआ, अवैध शराब, एवं मादक पदार्थो की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने हेतु योजना बद्ध तरिके से कार्यवाही के संबंध मे निर्देश दिये। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओ से संबंधित मामलों मे त्वरित संज्ञान लेकर संवेधनशीलता के साथ त्वरित निराकरण किये जावे। विगत समय मे सभी प्रकार की कानून व्यवस्था को मुस्तेदी से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण निर्वाह किये जाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का होंसला अफजाई के लिए प्रशंसा की गई।
उक्त निर्देशों के साथ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से उनकी समस्याएं भी सुनीं एवं तत्काल उनका निराकरण भी किया साथ ही आगे कोई अन्य परेशानी आने पर उनका त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु अपराध समीक्षा बैठक में मौजूद कार्यालयीन कर्मचारियों को भी निर्देशित किया। उन्हो्ने बताया कि आप सभी अपने अपने थानों का माहौल एक परिवार (टीम भावना) की तरह बनाये रखें तथा अधीनस्थ कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी करते रहें ताकि थानों का महौल तनावपूर्ण न होकर खुशनुमा बना रहे एवं कर्मचारी भी जिम्मेदारी से अपनी डूयूटी का निर्वाह कर सकें ।
कभी कभी अधिकारियों की डांट एवं नजरअंदाजी से कर्मचारियों में हीन भावना विकसित होने लगती है जिसका सीधा प्रभाव उनकी पारिवारिक परिस्थितियों पर तो पडता ही है साथ ही उनकी ड्यूटी करने की क्षमताओं में भी कमी आ जाती है अत: इस तरह का माहौल निर्मित न होने दें साथ ही कर्मचारियों से विनम्र व्यवहार करें। उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार करने व उनपर सतत निगाह रखने हेतु भी बताया ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की गई एवं अपराध निकाल हेतु हर संभव प्रयास करने बाबत निर्देश देते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक प्रकरणों के निकाल, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने सहित उनके जिला बदर प्रकरण तैयार करने, स्थाई वारण्टियों की धरपकड, जुआ, सटटा एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये।