गुना मध्यप्रदेश

गुना। कलेक्‍टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण

श्री रमाशंकर नायब तहसीलदार को जारी किया कारण बताओ नोटिस , सहायक वर्ग-3 को कारण बताओ नोटिस एवं पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकने के दिये निर्देश

कबीर मिशन न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ :- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट

गुना। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आज कुंभराज क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्‍होंने तहसील कार्यालय कुंभराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने तहसील की विभिन्‍न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारियों की सर्विस बुक अद्यतन न रखी जाने के कारण हुकुम सिंह चंदेल निम्‍न श्रेणी लिपिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बटांकन के आदेश का नक्शे में न अमल होने पर संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ब्रजमोहन प्रजापति विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन के बंटवारे का अमल न होने से संबंधित पटवारी का एक इंक्रीमेंट रोकें जाने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


इसी क्रम में अन्‍य प्रकरण का नक्शे में अमल न होने से मृगवास के पटवारी द्वारा कबूल सिंह केवट विरुद्ध मध्यप्रदेश का न अमल होने से नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आदेशों का अमल का नस्तियों में विधिवत संधारण न करने के कारण पटवारी श्री अवधेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने प्रकरणों का रेंडम आधार पर चेक किया गया एवं बिल के पेमेंट की स्थिति देखी गई। उन्‍होंने प्रकरणों के फाइनल बॉन्ड ओवर की स्थिति का निरीक्षण किया गया। शबाना खान पटवारी, धर्मेंद्र आर्या पटवारी एवं निम्‍न श्रेणी लिपिक सूर्य प्रताप जाटव की व्यक्तिगत नस्ती का अवलोकन किया गया। साबू बाई मीना विरुद्ध कैलाशनारायण मीना के प्रकरण में 500 रुपए अर्थदंड नायब तहसीलदार रमाशंकर द्वारा लगाया गया था, अर्थदंड न वसूले जाने पर रमाशंकर को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गये।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा श्री विकास कुमार आनंद, तहसीलदार श्रीमति विनीता जैन उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts