उत्तरप्रदेश देश-विदेश समाज

कुशीनगर। रामकोला थाना में जिलाधिकारी के नेतृत्व में होली मिलन और पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर। होली, मिलन व खुशियां बांटने का पर्व है। हमारी संस्कृति साथ रहने और मिलजुलकर खुशियां बांटने की रही है। दूसरे की खुशियां छीनने वालों की खैर नहीं है। सभी को चाहिए कि खुशी से रहें और दूसरे को भी खुशी से रहने दें।
ये बातें शुक्रवार को अपराह्न 2 बजे रामकोला थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कही। उन्होंने कहा कि अश्लील गाना बजाने वाले डीजे संचालक व उसके आयोजक भी कार्रवाई की जद में होंगे। एसपी धवल जायसवाल ने कड़े लहजे में कहा कि त्यौहार पर नशे व अतिउत्साह में अराजकता की स्थिति उत्पन्न न करें।

ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। धार्मिक स्थलों के सामने डीजे से अश्लील गाने न बजाएं। सभी लोग मिलजुलकर त्यौहारों की खुशियां बांटे। एडीएम उपमा पांडेय ने कहा कि त्यौहारों पर निर्वाध बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। एसडीएम मुहम्मद जफर ने कहा कि त्यौहारों पर आपसी सहयोग व समन्यव की जरूरत होती है। इसे तोड़ने वाले शलाखों के पीछे होंगे। बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि होलिका दहन विद्युत तार के नीचे न करें, यदि आवश्यक हो तो इसकी सूचना विभाग को दे हम तार खुलवा देंगे और नगर पंचायत रामकोला के अधिशासी अधिकारी अमरीश कुमार ने कहा कि अगर पानी की आवश्यकता होगी तो हमारा जलकल 4 घंटा सुबह और 4 घंटा शाम को चलेगा और हमारा तीन टैंकर है पानी वाला जहां-जहां आवश्यकता होगा सार्वजनिक जगह पर लगवा देंगे।

‌एसएचओ एके सिंह ने बिथक में विवादित गांव माघी मठिया, सपहा, देवरिया बाबू व सोहरौना की बात रखी तो डीएम ने कहा इन गांवों में अलग से पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। बैठक को तहसीलदार गोपाल कृष्ण त्रिपाठी, इओ अम्बरीष कुमार सिंह, कप्तानगंज के बीडीओ प्रवीण शुक्ल, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस मोके पर प्रधान राजेश सिंह, आशुतोष यादव, प्रतिनिधि देवधन सिंह, रामभवन पटेल, जनार्दन यादव, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश गौड़, आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts