मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
आज दिन रविवार को रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए एक बस लेकर रवाना हुए।
लगभग शाम 4:00 के करीब यात्रियों को लेकर बस से प्रयागराज के लिए चल दिए यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए बस में बैठ गए।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि नगर से क्षेत्र वासियों के लिए यह सुविधा महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा निशुल्क महाकुंभ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने इत्यादि की भी व्यवस्था निशुल्क कराई गई है। बताया कि यह बसें तीर्थ यात्रियों को लेकर महाकुंभ
प्रयागराज जाएगी जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के बाद वापस दर्शन कराते हुए उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। कहा कि महाकुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति परंपरा का केंद्र है। पूरी दुनिया की निगाहें महाकुंभ पर टिकी हुई है। इस अवसर पर सभासद विनोद खरवार, संतोष कुमार,
सभासद कृष्ण मुरारी लाल, सभासद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, सभासद प्रतिनिधि राजेश यादव, सभासद प्रतिनिधि उमाशंकर गोड़, सभासद शशि राव, सभासद रामेश्वर गोविन्द
राव बड़काई बाबू, सभासद जनार्दन यादव, सभासद सुरेश यादव, विकास चौहान, विकास, रामानंद, जेपी चौहान, विशाल, हर्ष कुमार गोड, रविंद्र प्रजापति,सहित तमाम लोग कुंभ यात्रा में गए।