मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

आष्टा विधानसभा सीट से भाजपा के चार बलाई समाज से तो दो जाटव समाज के प्रबल दावेदार

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।

आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा : सीहोर जिले की आरक्षित आष्टा विधानसभा सीट लंबे समय से भाजपा के कब्जे में हैं यहाँ वर्तमान में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय हैं.

लेकिन इस बार उनकी नाईया क्षेत्र में डागमगाती नजर आ रही हैं. भाजपा के सर्वे में भी वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय की स्तिथि ठीक नही बताई जा रही हैं. फिर भी वे स्थिति सुधार में लगे हुए हैं, परंतु क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता औऱ क्षेत्रीय नेता खास मालवीय से नाराज बने हैं ,यदि रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकिट कटा तो भाजपा से दावेदारों भरमार है. गोपाल सिंह इंजीनियर, सोनू गुणवान, देवराज नाटले , कैलाश बगाना, बाबूलाल जाटव सरपंच, सभी क्षेत्र में सक्रिय हैं.

भाजपा युवा मोर्चा जिले में से युवा प्रत्याशी देवराज नाटले ने भी अपना नाम आगे बढ़ाया हैं. वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर , नगर निगम अध्यक्ष भोपाल किशन सूर्यवंशी के खासमखास माने जाते हैं तो बाबूलाल जाटव ने अब अपनी दावेदारी ठोकी है बाबूलाल जाटव को भाजपा के पूर्व मंत्री लालसिंग आर्य का करीबी बताया जाता वही नए चेहरे के रूप देवराज नाटले ने युवाओं में अच्छी पकड़ बना रखी हैं.

सूत्रों की माने तो आष्टा विधानसभा में बीजेपी की टिकिट फाइनल हो चुकी है मगर नाम सामने नही आया है देखना दिलचस्प होगा कि पासा किसकी झोली में गिरता है.

About The Author

Related posts