कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
पर्यावरण को नुकसान पंहुचा कर नियम विपरीत हरे पेड़ो की कटाई।नगर मे लगातार हरे पेड़ो की कटाई पर प्रशासकीय अधिकारी का सुस्त रवेया दिख रहा दो दिनों से शासकीय जगह कब्रिस्तान पर नियम विरुद्ध कई हरे भरे युके लिपटीस के कई पेड काट दिए। लंबे समय से गरोठ नगर एवं तहसील के क्षेत्र मे हरे पेड कटाई पर जिम्मेदार अधिकारी ठोस कार्यवाही
के बजाय मामला गोलमाल करने मे लगे हुए जिसका ताज़ा उदाहरण एएसडीएम निवास के समीप कुछ दिनों पहले शासकीय जगह पर हरे पेड कटाई हुई जिसका मामला भी केवल नोटिस ओर कागजो मे उलझा हुआ.। बुधवार ओर गुरुवार दिनांक 09/01/2025 को फिर शासकीय जगह कब्रिस्तान मे हरे पेड कटाई
पर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। पटवारी मानसिंह राणावत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बोलिया रोड स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर 14 यूके लिप्टिस के पेड़ काटे जा रहे थे, जिसकी परमिशन नहीं ली गई थी। शिकायत ओर जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग तथा गरोठ नगर परिषद का अमला गुरुवार घटना स्तर पर गया और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम
महोदय प्रकरण भेजा गया। गरोठ कस्बा पटवारी मानसिंह राणावत ने बताया कि लकड़ी जप्त कर ली है 14 यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए दो ट्राली नगर परिषद गरोठ की सुपुर्द कर दी गई। हरे पेड की कटाई पर अधिकारी की अनदेखी ओर सुस्त रवैये के चलते पर्यावरण को भारी शती हो रही शासन एक तरफ पेड लगाओ अभियान चला रहा दुसरी तरफ शासकीय स्थानो पर हो रही पेड़ो की कटाई पर लापरवाह दिखाई दे रही.।
कब्रिस्तान मे हरे पेड़ो की कटाई पर कार्यवाही से बचने के लिए कब्रिस्तान के सदर नेताओ के चक्कर काटते रहे। तहसील के जिम्मेदार को पर्यावरण अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही करना चाहिए। जिससे भविष्य मे कोई भी नियम विरुद्ध हरे पेड़ो की कटाई करने से पहले विचार करें।हरे पेड़ो की कटाई पर जिम्मेदार का कहना हरे पेड़ो की कटाई पर जानकारी ली तो वन विभाग डिप्टी रेंजर भगतसिंह चौहान ने
बताया की पेड की कटाई की हमारे विभाग मे कोई जानकारी नहीं हे ओर नगर मे पेड़ो की कटाई पर तहसील ओर नगर परिषद टीम के साथ कार्यवाही हेतु सूचना देते तो विभाग तैयार हे। पेड की कटाई पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही होती हे हमारे विभाग ओर अधिकारी को लेटर मिलेगा तो वन अधिनियम के तहत कार्यवाही जरुर होंगी। मामले मे पटवारी ने बताया की नगर परिषद ने
जानकारी दी तो मोके पर जानकारी पंचनामा बनाया ओर लकड़ो नगर परिषद को सुपुर्द की गई। नगर परिषद सिएमओ वीरेंद्र कुमार मेहता द्वारा बताया की मुझे पेड़ो की कटाई को लेकर जानकारी नहीं हे जबकि दरोगा सुरेश मालवीय के नेतृत्व मे कटे हुए हरे पेड़ो के टुकड़ो को ट्राली मे भरकर नगर परिषद कार्यालय टंकी स्थित पर डाला जा रहा।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip