मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए फिर एक बार कक्षा है एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है लगातार बढ़ते शीतलहर को देखते हुए 22और23 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश किया गया है।
गोरखपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जनवरी से 23 जनवरी तक आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे वहीं नवी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे के बाद चलेंगे गोरखपुर में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है।
कि अगर कोई स्कूल उक्त आदेश का अवहेलना या नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और अभिभावकों से अपील की गई है। कि वे बच्चों को ठंड से बचने के लिए उचित उपाय करें और उन्हें स्कूल खुलने के बाद भेजें।