गरोठ बीएसपी के नेतृत्व में सभी बहुजन संगठनों के द्वारा आज पूरे भारत में दिए. ज्ञापन जिसमे बंद का भी असर रहा। बहुजन समाजसेवी प्रभुलाल जांगड़े ने बताया की माननीय न्यायालय द्वारा ऐसी एसटी के आरक्षण का वर्गीकरण कर क्रिमिलेयर लागू करने का सुझाव देकर इस वर्ग को बांटना चाहती है इसके विरोध में आज राष्ट्रीय बंदवापी अभियान चलाकर पूरे देश में माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए गए इसी तारतम्य में गरोठ में भी बहुजनो संगठनों के द्वारा ज्ञापन दिया गया. इस अवसर पर तहसील परिसर में जसवंत जांगड़े बीवी एफ संयोजक, अनिल गंधर्व, फुट्टन भाई, रामचंद्र जी सिन्हा, संभूलाल मेघवाल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति परिषद के संभाग महासचिव घनश्याम मेहर और सैंकड़ों के संख्या में बहुजन कार्यकर्ता उपस्थित थे।