मंदसौर मध्यप्रदेश स्वास्थ

गरोठ। भारत विकास परिषद गरोठ द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर 7489163919

गरोठ। भारत विकास परिषद गरोठ के तत्वावधान में स्व रामगोपाल ईश्वरलाल गुप्ता की स्मृति में संजय गुप्ता अशोक गुप्ता के सौजन्य से
सत्यनारायण मंदिर परिसर गरोठ द्वारा मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी की टीम के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सत्यनारायण मंदिर गरोठ में किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथी धर्मेंद्र यादव सीईओ जनपद पंचायत गरोठ, मक्सी से पधारे डॉ विजय पटेल, विशेष अतिथि भारत विकास अध्यक्ष संजय पंजाबी, नरेन्द्र चौधरी ,प्रांतीय अधिकारी, राजेश चौधरी संरक्षक, राधेश्याम सेठिया संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता , आदि सदस्य उपस्थित हुए । अतिथियों द्वारा भारत माता, एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्या अर्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मेद्र यादव द्वारा अपने उध्बोधन में कहा भारत विकास परिषद उदार मन से सेवा का भाव रखने वाली संस्था है जो देश में सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना जगाने का कार्य भी कर रही है जो भारतीय संस्कृति को अग्रणी रखने हेतु प्रयत्नशील है साथ ही इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से कई लोगो को फायदा मिलता है,डॉ विजय जी पटेल द्वारा मोतिबिन्द ऑपरेशन के बाद किस किस प्रकार की सावधानी रखना चाहिये उसके बारे में बताया । डॉ संजय जी पंजाबी द्वारा स्वागत भाषण व भारत विकास के कार्यो के बारे बताया गया।


संरक्षक राजेश चौधरी द्वारा लोगो को नेत्रदान के लिए भी प्रेरित किया व नेत्रदान को महादान बताया।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय सदस्य नरेन्द्र चौधरी,सचिव हेमंत पाटीदार, कोषाध्यक्ष, रमेश शर्मा , राधेश्याम सेठिया , सुरेश शर्मा,, एन. के.गुप्ता, पूरण जी शर्मा , विपिन जी नाहटा मुकेश धनोतिया , महेश चौधरी, सत्यनारायण घड़ियां , अनिल व्यास , कैलाश चौधरी ,श्री पवन जी मोदी, सुरेश पाटिदार, चन्द्रेश गुप्ता , डॉ दीपक राय , जितेंद्र जैन शरद चंद्रशेखर शर्मा, मनोज मोदी , डॉ मनोज उपाध्याय आदि उपस्थित हुवे।
शिविर में 145 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें से 35 चयनित मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी भेजा गया।


कार्यक्रम का संचालन सचिव हेमंत पाटीदार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर शर्मा द्वारा माना गया।

About The Author

Related posts