आगर-मालवा मध्यप्रदेश राजनीति

आगर मालवा। पीएम आवास नहीं तो, चुनाव का करेंगे बहिष्कार विकास यात्रा में दिया ग्रामीणों ने आवेदन।

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर

आगर। विकास यात्रा का गांवों में ग्रामीणजनों द्वारा स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यां एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा शासन की जलकल्याणकारी योजनाओं में पात्रतानुसार लाभ लेने का आव्हान् नागरिकों से किया। गांवों में आयोजित सभाओं में पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया तथा लाडली लक्ष्मी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि में हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया।


ग्राम पंचायत रणायरा राठौर में विकास यात्रा पहुंचने पर सरपंच श्याम सिंह चौहान सहित ग्रामीणजनों द्वारा स्वागत किया गया। आयोजित सभा में सभी अतिथियों का साफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा कन्या पूजन कर सभा का शुभारम्भ किया तथा गांव में हुए विकास कार्यां की जानकारी दी। अतिथियों ने ग्राम सचिव कैलाश चन्द्र कुम्भकार, पंचायत रोजगार सहायक गंगाराम सूर्यवंशी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही आंगनबाड़ी का भूमिपूजन भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में गांव-गांव विकास यात्रा के दौरान अपने कार्यकाल किए हुए कामों को गिनाते हुए एवं बचे हुए आवेदनों पर काम करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। इसी विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत रणायरा राठौर में 24/02/23 के दिन विकास यात्रा पहुंची कई ग्रामीणों ने विकास यात्रा को काले झंडे दिखाने का मन बना लिया था ।

लेकिन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष संतोष कुमार सोनगरा एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते ग्रामीणों को समझाइश देकर एक अंतिम बार आवेदन देने का कहकर काले झंडे दिखाने से रोका। क्योंकि ग्राम पंचायत रणायरा राठौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र 404 हितग्राहियों के नामों की सूची में केवल 4 लोगों के नाम पात्र सूची में आए बाकी के 400 लोगों के नाम को पोर्टल में स्वत: ही अपात्र दिखाया गया । जबकि यह त्रुटि जिस कर्मचारी के द्वारा की गई उसे ना तो अभी तक दंडित किया गया और ना ही इस पोर्टल को अपडेट कर इस त्रुटि को सुधारा गया। इसलिए ग्रामीणों में बहुत आक्रोश बड़ा है। ग्राम पंचायत में पानी की अत्यधिक कमी होने के कारण किसानों को बड़ी मुश्किल से सिंचाई के लिए बोरी बांध कर फसल को पानी सिंचाई किया जाता है। रणायरा राठोर में एक तालाब बना था वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया आधी राशि खर्च करके ही बनाए गए तालाब की शिकायत की लेकिन उस पर ना तो काम किया गया और ना ही ठेकेदार पर कार्रवाई की गई बल्कि ठेकेदार को सरकार द्वारा ठेके पर ठेके मिलते जा रहे हैं ।

ऐसे भ्रष्टाचार के कारण इसका खामियाजा ग्रामीणों को ,किसानों को, मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए ग्रामीणों ने विकास यात्रा में 4 मुख्य बिंदु को लेकर अलग अलग आवेदन दिए हैं। एक मांग प्रधानमंत्री आवास पोर्टल को अपडेट या इस त्रुटि को सुधार कर पीएम आवास देने के लिए ,दूसरा आवेदन ग्राम पंचायत के तीनों गांव में सिंचाई हेतु बड़े तालाब का निर्माण की स्वीकृति ,तीसरा आवेदन ग्राम पंचायत में कक्षा दसवीं तक स्कूल की मांग तथा चौथा आवेदन कुंडालिया डैम से सिंचाई परियोजना में गांव को जोड़कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने का दिया है। प्रधानमंत्री आवास की सूची में ग्रामीणों ने स्पष्ट लिखा है कि अगर प्रधानमंत्री आवास नहीं आए तो चुनाव का पूर्णरूपेण बहिष्कार करेंगे यह सरकार को पार्टी को ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई।

ओम मालवीय जो कि गांव के ही पुश्तैनी निवासी हैं भाजपा में महामंत्री पद पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ने 70 सालों में देश को तोड़ने का काम किया और अब राहुल गांधी ने पद यात्रा रैली निकालकर भारत जोड़ो यात्रा का नाम दे रहे हैं। जबकि हमारी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने गांव में सड़क बनाकर गांव से शहर को जोड़कर भारत जोड़ा,और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन चलाकर खुले में शौच से मुक्त भारत, प्रधानमंत्री आवास देकर , उज्ज्वला योजना से महिलाओं को जोड़ने का काम किया।

पूर्व विधायक गोपाल परमार ने कहा कि गांव में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला तो आप अब डबल प्रधानमंत्री आवास के हकदार हैं। आप लोगों को दो बार आवास देना चाहिए। आप लोगों को हमारी सरकार में शौचालय दिए, सिंचाई के लिए तालाब दिया। मांगलिक भवन दिया। प्रधानमंत्री सड़क दी।

विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरु सिंह चौहान , पूर्व विधायक गोपाल परमार, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय, जितेन्द्र सिंह चौहान, ओम मालवीय, प्रेम यादव, करणसिंह यादव, डॉ मोहनलाल मकवाना, सांसद प्रतिनिधि मोहनसिंह सौधिया, गिरजाशंकर राठौर, ईश्वरसिंह तवंर, विजेन्द्र सिंह राठौर, बलराम सिंह टुंगनी, गिरीश परमार, महिपाल सिंह राठौर, सहित अन्य अधिकारी विकास यात्रा में शामिल हुए।

About The Author

Related posts