नवरात्रि महोत्सव
माली मोहल्ला स्थित श्री सगस महाराज/ माताजी मंदिर पर उमड़ेगी, भक्तों कि असंख्य भीड़—!
जोर शोर से चल रही है, तैयारियां—।
कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ
गरोठ– आगामी नवरात्रि महोत्सव के तहत क्षेत्र के माताजी मंदिरों और देव स्थान पर तैयारी चल रही है, इसी के मद्देनजर गरोठ नगर के माली मोहल्ला स्थित श्री सगस महाराज/ माताजी मंदिर देवस्थान पर नवरात्रि महोत्सव को लेकर प्रारंभिक तैयारी चल रही है। माताजी मंदिर एवं देवस्थान को आकर्षक विद्युत साज सज्जा कर भव्यता प्रदान किया जा रहीं हैं।
देवस्थान पुजारी राधेश्याम प्रजापति गुरुदेव ने बताया कि नवरात्रि में मां कि आराधना का विशेष महत्व होता है,नौ दिवसीय आयोजन के दौरान मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। जिसमें असंख्य संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर मां के चरणों में शीश झुकाते हैं।
और वांछित फल कि मनोकामनाएं करते हैं। गुरूदेव राधेश्याम प्रजापति द्वारा पिछले कई वर्षों से इस स्थान कि सेवा कि जा रही है, दुखियारा अपना कृष्ट लेकर यहां आता है, और लौटते समय खुशी मन से घर को लौटता है। इस स्थान पर गरोठ क्षेत्र के साथ हि मन्दसौर, नीमच रतलाम, उज्जैन,आगर, राजगढ़ जिले के साथ हि समीपवर्ती राजस्थान क्षेत्र के भवानी मंडी , झालावाड़, डंग, कोठा, जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, गुरुग्राम से भी भक्तगण दर्शन करने यहां आते हैं।
उक्त जानकारी विश्वास प्रजापति ने दि है।