प्रभावित किसानों से कहा परेशान नही हों
सर्वे से कोई छूटेगा नहीं
कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
10 मार्च, 2022,
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा है कि ओला प्रभावित एवं अतिवृष्टि से प्रभावित कोई भी कृषक सर्वे से छूटेगा नहीं। यदि कोई कृषक छूट गया और इसकी जानकारी मिलती है तो उसका पुनः सर्वे कराया जाएगा। कलेक्टर दीक्षित राजगढ़ जनपद क्षेत्रांतर्गत भियांपुरा, मगन्यिखेड़ी, गणेशपुरा, गंगापाठ, हिनौतिया और कराडिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में गत दिवस आए आंधी-तुफान एवं हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसल क्षति का जायजा लेने ग्रामीणों के बीच उनके खेत तक पहुंचे थे।
इस अवसर पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ जूही गुप्ता को कृषि, राजस्व, उद्यानिकी विभागों का संयुक्त दल गठित करने तथा प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य गंभीरता से हो तथा आवशकता होने पर सर्वे दल की संख्या बढ़ाएं।
साथ ही उन्होंने प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर प्रभावित कृषकों को समझाईश दी कि उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। क्षेत्र में मोहनपुरा डेम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध है। किसान भाई ग्रीष्मकालीन फसले, शाक-भाजी आदि की भी फसल लें।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार, राजस्व का अमला मौजूद रहा।।