भिंड

ब्रह्माकुमारी आश्रम में हुआ गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम

कुशल जैन संवाददाता मालनपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर महाराजपुरा ग्वालियर में आज 3 दिसंबर दिन शनिवार गीता जयंती महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया l

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गीता के महा ज्ञाता स्वामी गीतानंद महाराज जी ने गीता का भगवान कब और कैसे आते हैं l वर्तमान समय धर्म की गिलानी के समय अभी भी गीता के ज्ञान की आवश्यकता है जो ब्रह्माकुमारी बहने मानव आत्माओं को जन जन तक पहुंचा रही हैं l

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गीता ज्ञान सर्व मानव आत्माओं की मुक्ति का द्वार है l ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी तानसेन नगर ग्वालियर ने भी अपने विचार रखें और बताया की गीता जी के कहे अनुसार हमें अपने जीवन से सभी विकारों को खत्म करना चाहिए तभी हमें सच्चे सुख शांति की प्राप्ति होगी l ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने भी अपने विचार रखें और कहां हमें प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करना चाहिए तभी हम जीवन को मूल्यवान बना पाएंगे l

विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनकर शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष स्वयंसेवक संघ स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने विचार रखे l अजय दुबे वरिष्ठ पत्रकार जी ने भी अपने विचार रखें l कार्यक्रम में लगभग 400 भाई बहनों ने लाभ लिया एवं कार्यक्रम कुशल रूप से ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने संचालन किया l

कार्यक्रम में ग्वालियर शहर की ब्रह्माकुमारी मोहिनी बहन अर्चना बहन सुमन बहन अंजलि बहन शामिल थी तथा भाइयों में ब्रह्मा कुमार महेश भाई मनीष भाई अर्जुन भाई शामिल थे l मालनपुर के वरिष्ठ नागरिक मौर्य जी ने श्रीफल देकर सभी का सम्मान किया l अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया

About The Author

Related posts