ग्वालियर देश-विदेश भिंड मध्यप्रदेश शिक्षा समाज

ग्वालियर- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

ग्वालियर, मनोज कुमार जाटव संवाददाता – अमर ज्योति पब्लिक स्कूल मौ रोड़ मेहगाँव जिला भिण्ड में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से रमन साइंस रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ. जितेन्द्र ओझा ने कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को सांस्कृतिक आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक समानता दिलवाने के लिए प्रात्साहित करना है। इस दिन महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार दिलवाना है ताकि वे अपने हक के प्रति जागरूक बन सके। नारी सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सबसे पहले अमेरिका में 1909 में मनाया गया था। तब करीब 15000 महिलाओं ने न्यूर्योक सिटी में वोटिंग के अधिकार, काम के घण्टे कम करने व बेहतर वेतन की मांग को लेकर आंदोलन किया था फिर सयुक्त राष्ट्र ने थीम के साथ इसे मनाना शरू किया।

डॉ. सतेन्द्र सिंह ने विज्ञान मेले में बोलते हुये कहा कि हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज और दफ्तरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। आज 8 मार्च है और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जो महिलाओं के अधिकारों और लैगिंक समानता का एक वैश्विक उत्सव है। जिसका उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं द्वारा सामना किये जा रहे निरंतर सघर्षों को उजागर करना है। यह नारीवादी आंदोलन लैगिक समानता के मुद्दे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार की व्यापकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। डॉ. सोनम शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विषय महिलाओं में निवेश प्रगति ते तेजी लाना होगा जिसमें आर्थिक अशक्तता से निपटन पर जोर दिया जायेगा। इसके अलावा वर्ष का विपणन विषय इंस्पायर इंक्लूजन है जो ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करता है जो सभी लोगो को अधिक स्वीकार है।

तीन दिवसीय विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने वाद विवाद प्रतियोगिता, क्यिज प्रतियोगिता ड्रॉइंग प्रतियोगिता, रोल प्ले, नुक्कड नाटक, साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें सभी विजयी प्रतियोगिताओं को पुरूस्कृत किया गया जिसमें साइंस मॉडल प्रतियोगिता में राजीव माहौर ने प्रथम पुरूस्कार, नैतिक महौर ने दूसरा पुरूस्कार, एवं अमन गुर्जर ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में शिव प्रताप ने प्रथम प्ररूस्कार प्राप्त किया व आदित्य राज ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं आस्था ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया । डिवेट प्रतियोगिता में राधिका ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व पारस रजक ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं ऋषि ओझा न तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया।

क्यिज प्रतियोगिता में सुमित पाल ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व निहारिका ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में भावना रजक ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया व अमर जीत ने दूसरा पुरूस्कार प्राप्त किया एवं प्रहलाद रजक ने तीसरा पुरूस्कार प्राप्त किया। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में सामूहिक रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं मेडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता यशस्वी शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सोमेश ने किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आतेश जाटव, आरती तिवारी, तब्बू खॉन उपस्थित थे।

About The Author

Related posts