पता है कि वहां जाने से होगा अपमान।
करेगें जातिय नफ़रत, होगा भेदभाव, मिलेगा, घाव पर घाव।।
मन के दूर हूऐ नहीं विकार। भीतर भरे अंधकार। ।
करेगें उंच नीच, पक्षपात । फिर से होगा, कुठाराघात, दिन हो या रात।।
चले जा रहे उधर। नहीं रहे सुधर।। जाति धचले जा रहे उधर। नहीं रहे सुधर।।
जाति, धर्म, उंच नीच हर तरफ हावी है। दलित पिछडों के हालात प्रभावी है।।
मंदिरों में पूजा अर्चना महिलाओं से आये दिन मारपीट अपमान। मामले पुलिस में दर्ज फिर भी इसी में सान। ।
समानता के कहां रहे अधिकार। खा रहे हे मार।।जहां जाने से हो अपमान। अपने ही मॅदिर में बचाते नही भगवान। ।
अब तो भले बुरे को पहचान। अरे ओ इंसान, अरे ओ इंसान।।
मदन सालवी ओजस्वी चितौडगढ राजस्थान 95888-32673
More Stories
राजगढ – चालीस क्या चार हजार मुकदमे भी दर्ज हो जाएं लोकेंद्र गुर्जर डरने वालों में से नहीं
राजगढ – महिला दिवस के उपलक्ष्य में आसरा समिति ने ग्रामीण महिलाओ को जागरूक किया
“नाटक ” आज से हम सभी “मानव धर्म” को मानेंगे। एक दूसरे से नहीं लड़ेंगे