रलावता – सीकर (राजस्थान) ग्राम पंचायत रलावता में सामाजिक कार्यकर्ता अंकित महरिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहीद सुभाष चन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रलावता में प्रिंसिपल मामराज कुमावत व ग्राम पंचायत रलावता में संविधान की उद्देशिका भेंटकर केक काटकर मनाया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत रलावता में ग्राम सेवक सुरेंद्र सिसोदिया व पटवारी हरदेव मिठारवाल सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश, संजू मूंडरू, राहुल देव, विनोद नारनौलिया, अजय ,राहुल वर्मा अन्य साथी मौजूद रहे।
संविधान प्रचारक संजू व अविनाश ने बताया कि वे लगातार राजकीय विधालय मुंडरू व चौकड़ी में संविधान शिलालेख लगवा चुके है। आगे और भी भविष्य में संविधान जागरूकता रैलियां व अभियान जल्द ही करवाए जाएंगे।
More Stories
राजस्थान दिवस पर भारतीय दलित साहित्य अकादमिक द्वारा आयोजित हूआ विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज भी महिलाएं सम्मान, हक अधिकार से वंचित है !
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें