मध्यप्रदेश राजगढ़ शिक्षा

गोपाल मालवीय ने 10वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर किया पिता का सर ऊंचा

सारंगपुर। पटाडिया डाबी गांव के गोपाल मालवीय पिता मोहनलाल मालवीय ने गरीबी हालात होने के बाद भी अपनी मेहनत से कक्षा 10वीं की परिक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। परिक्षा परिणाम जब आए तो परिवार में खुशियां मनाई।

आज हम देखते हैं कि शिक्षा का स्तर बहुत गिर गया है लेकिन विद्यार्थियों के हौसले बुलंद हैं। कोरोनावायरस के कारण शिक्षा पर भी बहुत असर हुआ है बावजूद इसके कुछ मेहनती छात्र अपने लक्ष्य से नहीं चूकते हैं और इसी परिणाम आज परिक्षा परिणाम आने के बाद देखने को मिलता है।

गोपाल के पिता एक गरीब किसान हैं और गोपाल ने 500 में से 454 अंक हासिल कर पुत्र ने पिता का नाम रोशन किया। हम गोपाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और वे अपने जीवन में ऐसे ही सफलता प्राप्त करते रहे।

About The Author

Related posts