कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता
जिला शाजापुर – शाजापुर में एक वेयर हाउस में करोड़ों रुपए का अनाज खराब होने के बाद शासन ने वेयर हाउस मालिक धुरंदर चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी के खिलाफ कोतवाली थाने में अमानत में खयानत का विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आरोपी धुरंदर के पिता रामेश्वर चौधरी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं।
जानकारी के मुताबिक शाजापुर शहर के नजीदक मुख्य मार्ग पर बरवाल के नजदीक स्थित भागीरथ एग्रो वेयर हाउस गोदाम में गेहूं और चना रखा गया था, जिसका उचित भंडारण न करने पर 11 करोड़ 51 लाख रुपए से ज्यादा का अनाज खराब हो गया। यह वेयरहाउस भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के बेटे के नाम से है। वेयर हाउस विभाग ने यहां 4 हजार 145 मिट्रिक टन गेहूं और चना रखा था, लेकिन ठीक से देखरेख नहीं होने के कारण गोदाम में रखा अनाज पूरी तरह से खराब हो गया। जिससे शासन को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ।
आरोप है कि ठीक से देखरेख नहीं होने के कारण यहां रखा 11 करोड़ से ज्यादा का अनाज खराब हो गया।
अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेयर हाउस विभाग के प्रबंधक सुमित शर्मा द्वारा भागीरथ एग्रो वेयरहाउस के मालिक धुरंधर पिता रामेश्वर चौधरी के खिलाफ अनाज खराब होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उसी के आधार पर धारा 405, 409, 353 और मध्य प्रदेश एग्रीकल्चर वेयरहाउसिंग एक्ट 1947 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।