धार मध्यप्रदेश राजनीति

धार। विधायक सिंघार ने बुजुर्ग महिला को पेंशन दिलाने के साथ पांच हजार रुपये की राशि देने को कहा।

में कही भी रहू गंधवानी की जनता मेरा परिवार का सुख-दुख मेरी पहली प्राथमिकता है

धार। गंधवानी विधायक उमंग सिंघार के हाईटेक एलईडी वाहन को ग्रामीण अंचल में जमकर पसंद किया जा रहा है। विधायक सिंघार के जनता के बीच पहुँचने के इस माध्यम को ग्रामीण अच्छा प्रयास बता रहे है।शाम को गाँवो में इस वाहन से विधायक से बात करने और समस्या बताने वाले ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

सोमवार की देर रात्रि में बाग जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़कच्छ में जब विधायक का स्क्रीन लगा वाहन पहुँचा तो युवाओं,बुजुर्गों , महिलाओ में जमकर उत्साह नजर आया।विधायक ने एलईडी स्क्रीन पर आकर उपस्थित सभी ग्रामीणों से राम-राम कर पहले तो हालचाल जाने बाद में गाँव वालों को पेयजल टैंकर की सौगात दी और समस्याओं को पूछा तो गाँव वालों ने पूर्व सरपंच शैतान सिह के माध्यम से कहा एक विद्युत डीपी की अति आवश्यकता गाँव मे है।

इस पर विधायक उमंग सिंघार ने ग्रामीणों से पूछा कि एक डीपी लगाने से गाँव वालों को फायदा होगा तब ग्रामीणों ने एक स्वर में विद्युत डीपी देने की मांग की इस पर विधायक सिंघार ने तत्काल अपनी विधायक निधि से 63 की डीपी मंजूर की तभी विधायक से एक बुजुर्ग महिला ने बातचीत कर खुशी जाहिर की वे उनसे सीधे बात कर रही है तब बुजुर्ग महिला ने विधायक को पेंशन नही मिलने की शिकायत की तो विधायक सिंघार ने उनकी पेंशन शुरू करवाने की हामी भरते हुए उन्हें तत्काल पांच हजार रुपये खर्च करने के लिए देने की बात कही जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक सिंघार की तारीफ की।

इसके पूर्व विधायक उमंग सिंघार ने ग्राम डोबनी में भी ग्रामीणों की मांग पर एक ग्रेवल मार्ग के लिए तीन लाख रुपये एवं एक विद्युत डीपी देने के साथ पेयजल टैंकर भी ग्रामीणों से पूजन करवा कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द करवाया। इस अवसर पर आदिवासी नेता और विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि इस वक्त वो कांग्रेस नेतृत्व के आदेश पर कर्नाटक चुनावी अभियान में लगे हुए है परन्तु इस भीषण गर्मी में उनकी विधानसभा में पेयजल संकट से लोगो को राहत भी देना प्रमुखता में है इसलिए जहाँ भी पेयजल संकट है वहाँ टैंकर,नये ट्यूबेल खनन के साथ लाईट की कमी ना हो इसलिए विद्युत डीपी भी तत्काल लगवाई जा रही है।

विधायक सिंघार ने कहा मेरे क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता मेरा परिवार है और परिवार के सुख-दुख में साथ रहना मेरी पहली जिम्मेदारी है। में कही भी रहू मेरी पहली प्राथमिकता मेरी गंधवानी विधानसभा ओर उसके रहवासी है।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक मांझी,प्यारसिंह भूरिया,जिला पंचायत सदस्य मुकाम सिह अलावा,लक्की ठाकुर, करम सिंह मेहड़ा,शैतान मछार,तेनु भुरुया,गमरसिह डावर, भारत निनामा,राज मलानी,अरुण गातला,योगेश गातला सहित ग्रामीण अंचल के सैकड़ो सिंघार समर्थक युवा उपस्थित थे।

About The Author

Related posts