दतिया ग्वालियर जीएसटी विभाग की टीम ने दतिया में एक बड़ी कार्यवाही कर फूंगफली से भरे पांच जीएसटी पकड़ लिए गए है।
यह कार्रवाई जीएसटी टीम द्वारा करीब विगत दिवस की गई है। जिसमें बड़ी मात्रा में मूंगफली भरी है। पकड़े गए ट्रक को चिरूला थाने में रखवाया गया है, जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है। इस मामले में जीएसटी टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबरों की माने तो यह ट्रक दतिया मंडी से मूंगफली भरकर ले जा रहे थे। जिसकी सूचना ग्वालियर जीएसटी टीम को लगी मौके पर हाइवे पर ट्रक को रोककर पकड़ लिया एवं अभिरक्षा में चिरूला थाने को सुपुर्द किया है।
वही इस मामले में दतिया कृषि मंडी सचिव फूल सिंह ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि ये ट्रक कहां से आए थे और किसके पास जा रहे थे। ग्वालियर जीएसटी टीम से बात हुई है, उन्होंने कार्यवाही की है।
वही जब जीएसटी अधिकारियों से बात करनी चाही गई तो काफी प्रयास के बाद भी सम्पर्क नही हो सका। फिलहाल बता दे कि अगर दतिया मंडी से माल भर कर ट्रक निकले है तो मंडी प्रशासन को राजस्व की एक बड़ी चपत लगाने का प्रयास है। जिसमे कही न कही अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत हो सकती है।