कबीर मिशन सामाचार,
उज्जैन 08 दिसम्बर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर ज्ञान सागर अकादमी देवास रोड उज्जैन के छात्रों द्वारा 25 हजार रुपये की दानराशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को भेंट की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचंद्र मालवीय सेवा निवृत्त ने बताया कि यह राशि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणकारी योजनाओं एवं पुनर्वास में उपयोग की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले में कई अन्य संस्थाएं ऐसी हैं, जिन्होंने निधि में योगदान देकर सहयोग किया है।
More Stories
अ.जा. वर्ग को प्रोत्साहन राशि के लिये आवेदन-पत्र 16 फरवरी तक आमंत्रित
कायथा-खारपा-बिंजल-तराना मार्ग के कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई
उज्जैन किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे, लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी