उज्जैन 19 जनवरी। दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी उज्जैन डॉक्टर मनीषा पाठक के निर्देशानुसार देवारण्य योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी उज्जैन ब्लॉक डॉ जितेंद्र जैन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी जिला आयुष कार्यालय ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय भैरवगढ़ जिला उज्जैन में देवारण्य योजना की जानकारी दी। औषधीय पौधे अश्वगंधा के स्वरूप गुणधर्म विभिन्न उपयोग बताते हुए अश्वगंधा की खेती को फायदे की खेती बताया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर श्वेता गुजराती आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद भैरवगढ ने आयुर्वेद अपनाने एवं औषधीय पौधों की खेती पर बल दिया। इस अवसर पर श्री राम गोपाल गौङ प्रधान अध्यापक श्री एलएन जाटव श्री कैलाश मालवीय जी श्रीमती सीमा पाटीदार सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही’।
औषधीय पौधों की खेती बढ़ाएं
You Might Also Like
vijay singh bodana