कबीर मिशन समाचार। होशंगाबाद मध्य प्रदेश
पिपरिया। ऑनलाइन धोखाधड़ी व गबन के बढ़ते अपराधों की रोकथाम में पुलिस थाना लसूडिया को मिली बड़ी सफलता मिली है। अपराधी ऑनलाइन खाद्य तेल डिलीवरी के बहाने बड़ी मात्रा में गबन करने वाले गिरोह के तीन मुख्य सदस्य पुलिस थाना लसूडिया ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है आरोपियों से पुलिस ने दो लोडिंग आईसर वाहन सहित लाखों का खाद्य तेल और वनस्पति घी आदि अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से माल ले जाने के नाम पर धोका धडी करते थे। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
दिनांक -16.09.2022 को फरियादी वेदांत पिता कमल नयन सोनी निवासी तिलक वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद ने थाना लसूडिया पर रिपोर्ट दर्ज कराई। कि मैं पिपरिया में किराना व खाद्य तेल का व्यवसाय करता हूं मैंने रुचि सोया इंदौर से 660 बॉक्स सोयाबीन तेल पतंजलि फूड लिमिटेड गोडाउन इंदौर से 95 बॉक्स सरसों डालडा घी का आर्डर कर ऑनलाइन बिल पर किया तथा माल इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन वाहक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी बुक की थी। इसके बाद गाड़ी एमपी 13 जिए 3153 के चालक विक्रम द्वारा मुझे फोन किया गया कि मेरी गाड़ी वर्तमान में इंदौर में ही है तथा पिपरिया आने वाली है।
आप चाहे तो मैं आपका समान इंदौर से पिपरिया ले आता हूं। वह विक्रम के द्वारा मेरा माल अपनी गाड़ी में लोड करा कर इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए रवाना हुआ। लेकिन मेरा माल पिपरिया ना पहुंचकर इनके द्वारा गबन किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 18/09/2022 को प्रकरण से संबंधित आरोपीगण विक्रम पिता कालू सिंह जाति भील उम्र 23 साल निवासी विश्वास नगर पीतमपुर मेंहर पब्लिक स्कूल के पास जिला धार, आरोपी प्रकाश सिंह पिता पहलाद महाजन उम्र 32 साल निवासी 2618 छोटी कलाली के पीछे इंदौर, आरोपी अर्जुन पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 43 साल निवासी माताजी मंदिर के पास ग्राम माचल तहसील देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी गण से कुल 487 बॉक्स सोयाबीन तेल ,सरसों तेल व वनस्पति डालडा घी के कीमती करीब 7 लाख रुपए तथा अपराध में प्रयुक्त दो आयशर ट्रक कीमती 11 लाख रुपए जप्त किए गए हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया निरीक्षक संतोष दूधी एवं उनके द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक बाबू सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक उपदेश तोमर आदि की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी की गिरफ्तारी व सोने की बरामदगी में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी व उनके द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई, उप निरीक्षक बाबूसिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, प्रधान आरक्षक ,आरक्षक प्रणीत, नरेश , अजय , विक्रम ,धनराज की सराहनीय भूमिका रही।