उत्तरप्रदेश

जीएसटी टीम की छापेमारी सुनकर व्यापारियों ने अपने दुकाने बंद कर दिया

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव,

तहसील संवाददाता कप्तानगंज

कुशीनगर।जीएसटी टीम कि छापेमारी सुनकर रामकोला नगर के व्यापारियों ने जांच की डर से अपनी दुकानें बंद कर दी । नगर के कसया रोड़, मेन मार्केट, कस्बा रोड , छब्बीस लाइन आदि सहित अधिकतर क्षेत्रों की दुकानें बंद रही । तीन दिनों से कुशीनगर जनपद के अन्य शहरों में हो रही छापेमारी की खबर आज रामकोला नगर में फैल गई। जिससे व्यापारियों में बहुत ही हड़कंप मच गया। गुरुवार को दोपहर बाद नगर में जीएसटी छापेमारी की चर्चा शुरू हो गई। चारों तरफ खबर फैलना शुरू हो गया कि जीएसटी टीम आई है

।ग्रामीण क्षेत्रों से रामकोला नगर में खरीदारी करने लग्न में आए लोग दिनभर इधर-उधरभटकते रहे। वही दुकानदार अपनी दुकानों बंद कर इर्द-गिर्द घूमते रहे। अचानक दुकानों का बंद होने को लेकर ग्राहकों में हड़कंप मच गया। और सोशल मीडिया पर भी कई दुकानदार से लेकर नगर के लोग जीएसटी टीम की छापेमारी की स्थिति स्पष्ट करने के लिए जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के लोगों से अपील करने लगे। लगभग शाम पांच बजे के करीब नगर की दुकानें धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गई।

About The Author

Related posts