कभी मिशन समाचार/राजगढ़,
03 फरवरी, 2022,
म.प्र. जल निगम मर्यादित पी.आई.यू. राजगढ़ अन्तर्गत पाँच ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाएं बांकपुरा-कुशलपुरा, गोरखपुरा, पहाडगढ़, मोहनपुरा एवं कुण्डालिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिनके अन्तर्गत राजगढ़ जिले के 05 ब्लॉक राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, सारंगपुर एवं ब्यावरा के 1320 ग्रामों को हर घर जल प्रदाय किया जाना लक्षित है।
जिले में 1320 ग्रामों में हर घर जल के माध्यम से समस्त ग्रामीण घरों में 161533 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन दिये जाकर जल प्रदाय किया जावेगा। योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है। जिनमें 03 योजनाएं क्रमशः बांकपुरा-कुशलपुरा ग्रा.स.ज.प्र. योजना, गोरखपुरा ग्रा.स.ज.प्र. योजना एवं पहाडगढ ग्रा.स.ज.प्र. योजना मार्च 2022 तक पूर्ण कर ली जाएंगी ।
कुण्डालिया ग्रा.स.ज.प्र. योजना मेसर्स एल.एण्ड.टी. कंपनी चेन्नई द्वारा खिलचीपुर के – 133 ग्राम, जीरापुर – 215 एवं सारगपुर के -190 कुल 538 ग्राम, मोहनपुरा ग्रा.स.ज.प्र. योजना मेसर्स एल.एण्ड.टी. कंपनी चेन्नई राजगढ़ – 247 खिलचीपुर – 152 एवं ब्यावरा- 22 कुल 421, बांकपुरा-कुशलपुरा ग्रा.स.ज.प्र योजना मेसर्स इण्डियन हयूम पाईप के बम्बई ब्यावरा 125 कुल 125, गोरखपुरा ग्रा.स.ज.प्र. योजना मेसर्स द्वारा इजी इन्फा. प्रा. लि जोधपुर खिलचीपुर – 32 एवं राजगढ़-125 कुल 157 तथा पहाडगढ ़ग्रा.स.ज.प्र. योजना मेसर्स के.एन.के. प्रा. लि. फरीदाबाद ब्यावरा द्वारा 79 ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु कार्य प्रगति पर है।