कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 26 मार्च/जिले में स्टार ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ आजीविका भवन,
जिला पंचायत परिसर आगर में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा 27 मार्च को प्रातः 11ः00 बजे किया जाएगा। आर सेटी संस्थान के निदेशक श्री अजय शंकर सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा जिले की अग्रणी बैंक
, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जाएगा। जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवतियों को विभिन्न प्रकार के अल्पअवधि के
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत पूरी तरह निःशुल्क दिए जाएंगे। संस्थान के कौशल उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जिले में स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर प्राप्त होंगे।