मंदसौर

भानपुरा तहसील क्षेत्र में 300 सकोरे (पक्षी जल पात्र) सकोरा अभियान के तहत सकोरे लगाया गए

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

भानपुरा नगर की सामाजिक संस्था हारे का सहारा सेवा समिति के तत्वाधान में विधिवत हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा से पक्षियों के लिए सकोरा अभियान का शुभारंभ किया गया था जो लगातार जारी है आज भानपुरा तहसील कार्यालय में पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए।

इस दौरान भानपुरा तहसीलदार नागेश पवार, हारे का सहारा सेवा समिति के मार्गदर्शक मुकेश किशन राठौर, अध्यक्ष सुनील माली उपस्थित रहे वही नगर के मॉडल स्कूल, वह अन्य संस्थानों घरो पर व छोटा महादेव, बडोदिया का डेरा, भेसोदा मंडी, भेसोदा चौकी, कवला, संधारा मे भी सकोरा अभियान के तहत सकोरे लगाए गए हमारे संवाददाता द्वारा जब समिति के मार्गदर्शक व अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि सकोरा अभियान के तहत भानपुरा तहसील क्षेत्र में हमारा 500 सकोरे लगाने का लक्ष्य है।

जिसको लेकर समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन सकोरे लगाया जा रहे हैं अभी तक समिति द्वारा 300 सकोरे भानपुरा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए, इस अभियान में जन सहयोग भी हमें भरपुर मिल रहा है वही समिति के लोकेश राठौर, अलंकित राठौर, आशुतोष लक्ष्यकार, मृणाल राठौर, वह अन्य सहयोगी भी इस अभियान मे अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं

About The Author

Related posts