राजगढ़ समाज

भिलाला समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम भ्याना में होगा आयोजन

कबीर मिशन समाचार, पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला भील-भिलाला (आदिवासी) समाज का 16 वा विवाह सम्मलेन ग्राम-भ्याना, तहसील सारंगपुर जिला राजगढ़ में किया जा रहा हैंl

सम्मलेन के अध्यक्ष रामप्रसाद भिलाला (देदला) एवं कोषाध्यक्ष करण सिंह भिलाला (भ्याना) ने मीडिया से बात करते हुऐ बताया की हमारी भील-भिलाला समाज का 16 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 09/05/2022 दिन सोमवार, मिति बैशाख सुदी आठम को शाम को रखा गया।

जिसमें प्रत्येक वर वधु पक्ष से राशि 15151 (पन्द्रह हजार एक सौ एक्यावन रुपए) निर्धारित की गई। एक ही पिता की दो संतान होने पर राशि में ₹1000 की छुट दी जाएगी।

जोडा राशि जमा करने की अंतिम दिनांक 1 मई 2022 रखी गई है, वयस्क वर वधु जोड़े को ही विवाह सम्मेलन जिसने की वर की उम्र 21 साल एवं वधु की उम्र 18 साल होने पर ही लिया जाएगा। हर मामले में समिति का निर्णय अंतिम रहेगा ।

अध्यक्ष रामप्रसाद भिलाला देदला, उपाध्यक्ष राम प्रसाद भिलाला भ्याना, कोषाध्यक्ष करण सिंह भिलाला, सचिव सिद्धनाथ भिलाला,भागीरथ भिलाला, प्रचारक गौरीशंकर भिलाला, रामलाल भिलाला, मुकेश उस्ताद, रामबाबू भ्याना आदि ने समाज जनों से अपने व्यास्क जोड़ों को सम्मेलन में शामिल करने की अपील की है। नोट- सम्मलेन में शराब पीकर आना वर्जित हैं l

About The Author

Related posts