शाजापुर के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के फरदखेड़ी गांव के पास एक खेत में बने मकान में 38 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मुकेश मालवीय, निवासी रामकृष्ण नगर, सारसी, के रूप में हुई है।पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश
में जुटीथाना प्रभारी पीके व्यास ने बताया कि मुकेश जगदीश पाटीदार के खेत में हाली (मजदूरी) का काम करता था। शव को देख कर लगता है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।
केस दर्ज कर लिया गया है और जांच कर रहे है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।