भोपाल स्वास्थ

डॉक्टर की गैर मौजूदगी में क्लीनिक पर करते रहे इलाज युवक का आरोप दवाओं से हुआ बच्चा खराब

मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल

बैरसिया। रवि अहिरवार निवासी ग्राम भोजापुरा ने कहा कि मेरी पत्नी का इलाज डॉक्टर किरण बॉडीवा जो कि सिविल अस्पताल में पदस्थ थी उनके आवास पर क्लीनिक पर चल रहा था 3 महीने में सोनोग्राफी कराई तब बच्चा सही था इसके बाद मैडम का ट्रांसफर हो गया और अस्पताल परिसर में बने आवास पर उनके क्लीनिक पर रहने वाले अनिल और रेणुका फोन पर बात कर इलाज करते रहे

और अपने क्लीनिक से दवाई देते रहे जब आंगनबाड़ी में पत्नी का वजन किया तो पहले से डेढ़ किलो कम आया उन दबाओं से वज़न घट गया रवि की पत्नी प्रीति का कहना है कि हम मैडम से इलाज कराने आए तो वहां मौजूदा अनिल और रेणुका ने ही इलाज किया कहा मैडम नहीं आएगी रवि ने कहा कि इसके बाद नवे महीने में मेरी पत्नी को सरकारी अस्पताल में लेकर आया तो उन्होंने सोनोग्राफी कराने की बात कही जब सोनोग्राफी कराई

और अस्पताल में दिखाई तो उन्होंने कहा कि आपका बच्चा खराब हो गया निकलवाना पड़ेगा जिस पूरे मामले की शिक़ायत मैन एसडीएम एवं पुलिस थाना बैरसिया में की और मैं पत्नी को भोपाल ले गया वहां बच्चा मरा हुआ निकला में चाहता हूं जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो

About The Author

Related posts