भिंड राजनीति स्वास्थ

रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक श्री केशव देसाई विधान सभा क्षेत्र गोहद की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजन विधायक श्री केशव देसाई विधान सभा क्षेत्र गोहद की अध्यक्षता में दिनांक 23.02.2024 को समय दोपहर 02 बजे बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद के सभागार में आयोजित हुई बैठक मैं निम्न एजेण्डाओ पर चर्चा हुई

1.भर्ती पर्चा 20रू. से कम करकर राशि रू. 10 रुपए करने का प्रस्ताव पास हुआ ।

  1. अस्पताल परिसर में हाईमास्ट लाइट विधायक निधि से लगाया जाएगा।
  2. अस्पताल परिसर में 2 नवीन बोरिंग खनन के लिए नगर पालिका को प्रस्ताव भेजा जाय ।
  3. अस्पताल के उपकरणों के मरम्मत की स्वीकृति।
  4. अस्पताल के गंदे चादरों की घुलाई की स्वीकृति।
  5. आवश्यकतानुसार लेखन सामग्री प्रिंटिंग की स्वीकृति ।
  6. कंज्यूमेबल सामग्री क्रय की स्वीकृति ।
  7. कम्प्यूटर उपकरण क्रय एवं मरम्मत की स्वीकृति ।
  8. अति आवश्यक औषधि एवं सर्जिकल आइटम क्रय की स्वीकृति
    11.अस्पताल भवनों की पुताई की स्वीकृति ।
    14 . वीएमओ कार्यालय के फर्श के लिए कारपेट क्रय की स्वीकृति।
    15 मरीजों के परिजनों के बैठने के लिये बैठक व्यवस्था के लिए बैंच क्रय की स्वीकृति ।
    16अल्ट्रासाउण्ड सप्ताह में 2 दिन करवाने का प्रस्ताव भेजा जाय ।
  9. अस्पताल भवनों की छत मरम्मत की स्वीकृति ।
    18.सोलर उपकरण की कैपेसिटी बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ ।
  10. पीने के पानी के लिए नगर पालिका गोहद से एक टैंकर नियमित व्यवस्था का प्रस्ताव भेजा जाएगा ।
  11. डेडबॉडी फ्रीजर की मरम्मत की मरम्मत करवाई जाय ।
  12. स्वल्पहार केंटीन की व्यवस्था के लिए जिला कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाए ।
  13. जच्चा वार्ड में जच्चाओं को गर्म पानी उपलब्ध करने की व्यवस्था की जाय ।
    23.तीन वर्ष से अधिक के प्रभार बदले जाय ।
    24.ओपीडी में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।
  14. टायलेट की साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए।
  15. महिला चिकित्सक की व्यवस्था की जाए।
    27.अस्पताल से कचरा उठाने ।

About The Author

Related posts