रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर जिला के रामकोला में।बुद्धवार कि रात में रामकोला कस्बा के मां काली मंदिर (कस्बा टोला) में शादी समारोह में गए एक परिवार के घर मे जंगला तोड़ कर घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी सहित लाखो का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के रामकोला के माँ काली मंदिर(कस्बा टोला)निवासी तारकेश्वर गोविन्द राव 22 फरवरी 2023 की शाम को परिवार सहित रिस्तेदार के वहा शादी समारोह में नगर से बाहर गए थे घर पर केवल बेटी और दामाद घर पर थे।घर सुना देख 22/23 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से जंगले का जाली तोड़कर घर मे घुस गए और एक लाख नगदी सहित सोने का समान झुमका दो जोड़ी टप्स तीन पीस नथीया, सात जोडी पायल, बीस पीस चादी का सिक्का एक पीस अंगूठी, दो सील्ड चुरा ले गये।रात मे लग भग एक बजे घटना की जानकारी होने पर रामकोला पुलिस को मोबाइल फोन से सूचका दी गई।
More Stories
रामकोला ब्लाक प्रमुख ने तकनीकी कार्मिकों को दिया तकनीकी प्रशिक्षण में बांटा टूल किट
रामकोला थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
रामकोला के पूर्व विधायक मदन गोविन्दराव को मिली ज़मानत