राजगढ़ शिक्षा

सारंगपुर। सीएम राइज़ स्कूल में टोकन व्यवस्था को लेकर बीआरसी सारंगपुर को दिया ज्ञापन

दीपक मालवीय
कबीर मिशन समाचार
दिनांक 23/02/2023

राजगढ़: ग्राम पंचायत मऊ के सीएम राइस स्कूल मऊ में टोकन व्यवस्था के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की पहली प्राथमिकता मऊ बरुखेड़ी, डिंगलपुर, चतरूखेड़ी, के छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाए क्योंकि ग्राम मऊ, बरूखेड़ी, चतरूखेड़ी डिंगलपुर, के पास सीएम राइस स्कूल मऊ के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसलिए लोकल बच्चों को पहले प्रवेश दिया जाए नहीं तो इन छात्रों का भविष्य बिगड़ जाएगा इसी संदर्भ में बीआरसी बीएल वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा गया और आंदोलन की चेतावनी दी गई।

रईस मंसूरी
(ग्राम पंचायत सरपंच मऊ)
सर्वप्रथम मऊ डिंगलपुर, बरुखेड़ी आदि के छात्रों को को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि इन छात्रों के पास इस विद्यालय के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है। जन शिक्षक महोदय से निवेदन है,कि जल्द ही टोकन व्यवस्था खत्म करें और पहले आओ पहले पाओ योजना शुरू करेगे। अन्यथा इस व्यवस्था के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे।

रानी राकेश सेन
(ग्राम पंचायत सरपंच नारायणपुर/ बरुखेड़ी)
टोकन व्यवस्था गलत है,इसका हम पूर्ण विरोध करते हैं। क्योंकि इससे हमारी ग्राम पंचायत के वा हमारी ग्राम पंचायत से लगे हुए ग्राम पंचायत के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में जा रहा है। क्योंकि उनको प्रवेश नहीं मिल पा रहा है।

About The Author

Related posts