कबीर मिशन न्यूज़/
जिला संवाददाता:- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट – अखिल भारतीय धोबी महासंघ के द्वारा स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि श्री गाडगे जी महाराज की 147 वी जयंती गुना में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l इस मौके पर गोपाल मंदिर नयापुरा से एक भव्य चल समारोह शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला इस चल समारोह का जगह-जगह समाज जनों के द्वारा स्वागत किया गयाl
मुख्य कार्यक्रम संत गाडगे भवन पर किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता साथ ही विशेष अतिथि के रूप में पार्षद सचिन दूरियां शिवनारायण कुशवाह एवं कीर्ति प्रदीप सर्विया उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा अखिल भारतीय धोबी महासंघ की मांग पर घाट पर बाउंड्री वॉल एवं ट्यूबेल का कार्य अति शीघ्र कराने का वचन दिया गया !
इस मौके पर अतिथियों के द्वारा समाज के मेधावी बच्चों एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण भी किया गया जयंती उत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी रजक युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र रजक के नेतृत्व में किया गया मंच का संचालन संगठन के सचिव बलराम झाला एवं जितेंद्र रजक के द्वारा किया गया अंत में आभार जिला अध्यक्ष बाबूलाल जी रजक के द्वारा व्यक्त किया गया
More Stories
गुना अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी जप्त
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
गुना। कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण