खबर राजगढ़ जिला के पचोर शहर से
आज पचोर नगर में सदभावना एवं प्रेम का प्रतिक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l
शासकीय स्कूल एवं अशासकीय स्कूलों द्वारा नगर के प्रमुख मांगों से होते हुऐ वन्दे मातरम, भारत माता की जय-जय करों के साथ रैली निकाली जिसका समापन मंडी प्रागण मे कीया गया l वह पर सांसद प्रतिनिधि बद्री भंडारी ने मुख्यमंत्री के सन्देश का वचन किया तत्पचत स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l
नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोडीया ने कहा की सफलता के दो वर्ष बीत गए हमने पचोर नगर को विकास की सौगात दी है आप सभी के सहयोग से हमने पचोर हरित अभियान की शुरुआत की l bपचोर नगर मे 11000 हजार पौधारोपण किया जाना है जो की धार्मिक स्थलों पर सार्वजानिक जगहों पर चौराहों पर एक पेड़ माँ के नाम पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है एवं हर वार्ड में नाली निर्माण, आरसीसी निर्माण किया जा रहा है और भी बहुत कुछ सौगात पचोर नगर को मिलाने वाली है l