इंदौर देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश समाज

इंदौर। बेटी की शादी में पांच हजार से अधिक मेहमानों को बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीरें बांटी

कबीर मिशन समाचार। राजकुमार प्रदेश प्रतिनिधि/ मीडिया प्रभारी।

इंदौर/ मध्यप्रदेश मे इंदौर के बिसाखेड़ी नमक गाँव मे एक समाज सेवक बद्रीलाल मालवीय जी ने अपनी बेटी की शादी मे बाबा साहब कक पाँच हजार तस्वीर भेंट कर अनूठी पहल की। आपको बता दे की दुल्हन भीम आर्मी इंदौर जिला प्रभारी बन्ना मालवीय अम्बेडकर एवं इंद्रजीत मालवीय जी की बहन है। शादियां तो तमाम होती है लेकिन इंदौर के सांवेर विधानसभा के गांव बिसाखेड़ी में पहली ऐसी शादी हुई जो सभी को प्रेरणा दें गई।

बिसाखेड़ी गांव के समाज सेवी बद्रीलाल मालवीय जी ने अपनी बेटी रोशन की शादी में एक मिसाल पेश की गई। अपनी बेटी की शादी में आने वाले हर मेहमान को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई। 5000 से ज्यादा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर फोटो बांटे गए।

भीम आर्मी इंदौर जिला मीडिया प्रभारी बन्ना मालवीय अंबेडकर और इंद्रजीत मालवीय की बहन की शादी इस तरह यादगार हो गई की शादी में भीमराव अंबेडकर के फोटो में अमानुल बैठकर बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा घर घर पहुंचे यह लक्ष्य लेकर सांवेर के विधानसभा के बीच आखिरी गांव के समाज से बद्री लाल मालवीय हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में बद्रीलाल मालवीय हमेशा आगे रहते हैं।

इन्होंने अपनी बेटी की शादी में बहुत ही शानौ शौकत से की लोगों बेटे की शादी में इतना खर्चा करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में इतना बढ़िया कार्यक्रम करा कि लोग देखते रह गए और इसमें खास बात यह है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पहुंचाने के लिए

इन्होंने 5000 से ज्यादा तस्वीर अंबेडकर जी की बांटी और घर-घर अंबेडकर जी की विचारधारा पहुंचे यह विचारधारा लेकर उन्होंने यह प्रण लिया था और अब पूरा करा उन्होंने शादी में जितने भी मेहमान आए थे। सभी अंबेडकर जी की तस्वीर लेकर गए और बन्ना मालवीय अंबेडकर और इंद्रजीत मालवीय ने अपने हाथों से यह तस्वीर बांटी ।

शादी में आये सभी मेहमानों को बाबा साहब संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर सबको बाबा साहब के विचारों के प्रति प्रेरित किया गया। इस प्रकार बड़ी चर्चित हो गयी यह शादी । सभी समाज सेवको ने की सराहना।

About The Author

Related posts