इंदौर मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार शिक्षा

इंदौर। शिक्षण संस्थान के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को थाना लसूड़िया ने किया गिरफ्तार

इंदौर, लसुड़िया मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार

लसुडीया। दिनांक 18 फरवरी 2022 को फरियादिया ने थाना लसूडिया पर एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें आरोपीगण १.नितिन पिता भाव राम पाटिल निवासी साईं विहार अपार्टमेंट शिरपुर रोड चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र ,२.विष्णु पिता अरविंद मालवीय निवासी एन आई कॉलोनी शहादा जिला नंदुरबार महाराष्ट्र व ३.जगदीश माली निवासी नासिक महाराष्ट्र वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा सरिया दिया को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संपूर्ण मध्यप्रदेश में छह सेंटर शिक्षण संस्थान के रूप में खुलवाने के नाम पर 3600000 रुपए नगद प्राप्त कर लिए वह फरियादियों को सेंटर दिखाने के नाम पर बुलाकर फरियादियों के साथ आरोपी गण ने बलात्कार किया ।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश करते आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी गण की गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा निर्देशित किया गया था जिस के पालन मे सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना आईपीएस के निर्देशन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री संतोष दूधी द्वारा गठित द्वारा आरोपी गण नितिन पिता भाव राम पाटिल निवासी साईं विहार अपार्टमेंट शिरपुर रोड चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र को चोपड़ा महाराष्ट्र से तथा आरोपी जगदीश माली निवासी नासिक महाराष्ट्र को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया ।

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया श्री संतोष दूधी व टीम मैं उपनिरीक्षक बाबू सिंह कुशवाहा ,सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर ,प्रधान आरक्षक अरविंद राठौर ,प्रधान आरक्षक परशुराम रावत ,आरक्षक प्रमोद गिल ,आरक्षक सोनू पांडे ,आरक्षक प्रदीप तोमर थाना लसूडिया व सहायक उपनिरीक्षक मंगल सिंह बघेल थाना विजयनगर की सराहनीय भूमिका रही ।

About The Author

Related posts