मध्यप्रदेश विदिशा

विधानसभा व शहरी व ग्रामीण मतदान केंद्रों की जानकारी, जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 1322 मतदान केंद्र

कबीर मिशन जिला ब्यूरो चीफ विदिशा महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट

विधानसभावार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभा विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 1322 मतदान केंद्र हैं जिनमें शहरी 264 तथा ग्रामीण 1058 हैं।

श्रीमती गर्ग ने विधानसभावार जानकारी देते हुए बताया कि 144-विदिशा विधानसभा क्षेत्र में शहरी 137 व ग्रामीण 137 कुल 274 मतदान केंद्र हैं। इसी प्रकार 145-बासौदा विधानसभा क्षेत्र में शहरी 63 एवं ग्रामीण 193 कुल 256 मतदान केंद्र हैं। 146-कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में शहरी 11 एवं ग्रामीण 280 कुल 291 मतदान केंद्र हैं। 147-सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में शहरी 53 एवं ग्रामीण 196 कुल 249 मतदान केंद्र तथा 148-शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में शहरी शून्य एवं ग्रामीण 252 कुल 252 मतदान केंद्र हैं।

About The Author

Related posts