दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

जिला दण्ड़ाधिकारी ने जिले के ग्रामों को लोक सुविधा की दृष्टि से अन्य थानों/चौकियों में पुर्न निर्धारण किया

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी ने जिले के ग्रामों को लोक सुविधा की दृष्टि से अन्य थानों/चौकियों में पुर्न निर्धारण मध्यप्रदेश शासन पुलिस विभाग एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय अनुसार पुर्ननिर्धारण किया है।

जिन ग्रामों एवं थाना चौकी को पुर्ननिर्धारण किया है जिनमें ग्राम मलौआ थाना थरेट को इन्दरगढ़, कालीपहाड़ी थाना सिविल लाईन को जिगना, लेतरा लिधोरा थाना सिविल लाईन को धीरपुरा, जखौरिया थाना सिविल लाईन को सिनावल, महुआ थाना धीरपुरा को सिविल लाईन, भागौर थाना चिरूला को सिविल लाईन, पिसनारी थाना चिरूला को सिविल लाईन,

बहादुरपुर थाना दुरसड़ा को सिविल लाईन, पड़री थाना इन्दरगढ़ को गोदन, पहाड़ी थाना अतरेंटा को थरेट,बागुर्दन सिद्धो थाना दुरसड़ा को गोंदन, बागुर्दन फिरोज थाना दुरसड़ा को गोंदान, जौरा थाना दुरसड़ा को गोंदन, बागपुरा थाना दुरसड़ा को गोंदन, पीपरी थाना दुरसड़ा को गोंदन,स्यारी थाना उनाव को दुरसड़ा,मैथानापाली थाना गोंदन को इन्दरगढ़,

About The Author

Related posts