मध्यप्रदेश राजगढ़

छापीहेड़ा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ संत रामपाल जी महाराज जी का भव्य सत्संग समारोह

छापीहेड़ा – जगत गुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग आज दिनांक 28/08/2022 वार रविवार को कृषि उपज मंडी छापीहेड़ा में एलईडी के माध्यम से दिखाया गया जिसमे संत रामपाल जी महाराज के द्वारा बताया गया की सभी सद ग्रंथों में जो वाणी वर्णित है उससे लोग परिचित नहीं है और सद ग्रंथों में जो सच्चाई छुपी हुई है उसको नहीं समझ पा रहे हैं जिसके कारण आपस में प्रेम और भाईचारे का संबंध पूर्ण रूप से खत्म हो गया है।

यदि हम सभी सदग्रंथ में छुपे हुए रहस्य को समझ लेंगे तो सभी धर्म मजहब के लोग आपस में प्रेम से रहेंगे वाह प्रत्येक व्यक्ति का मोक्ष होगा संत जी ने बताया कि प्रत्येक मानव शरीर धारी प्राणी को अपने मोक्ष के लिए पूर्ण संत मानव मात्र के लिए अवतरित होते हैं जिन का मुख्य उद्देश्य समाज से बुराइयों को समाप्त कर मानव के जीवन को सुखी बनाना होता है पूर्ण संत सेना मुद्दे से लेकर मानव जीवन को सुखी बनाना होता है।

संत जी के उद्देश्य पूरे भारत को नशा मुक्त तथा बुराइयों से मुक्त करना है जिसके तहत भारत के प्रत्येक तहसीलों में नियमित रूप से सत्संग किए जाते हैं जिनके द्वारा आम व्यक्ति सत्संग को सुनकर सदगुरुदेव जी से नाम उपदेश लेकर नशा चोरी रिश्वतखोरी आदि बुराइयों को त्याग देते हैं तथा शांति से अपना जीवन यापन करते हैं।

इस अवसर पर आसपास के गांव से कई भक्त लोगों ने सत्संग में हिस्सा लिया जिसमें हजारों की संख्या में भगत लोग उपस्थित हुए शांति पूर्वक एक जगह पर बैठकर सभी भक्तों ने सत्संग सुना।

जिसमें जिला सेवादार तुलसीदास , लाला दास तहसील सेवादार भक्त गोकुल दास , भक्त रामचंद्र दास (नागर दास) ,भक्त भंवर लाल दास ,भक्त रतन दास भक्त गोपाल दास दास, भक्त ताराचंद दास, भक्त जितेंद्र दास एवं नरेंद्र दास स्थानीय सेवादार के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी नियमों को पालन किया गया एवं शांतिपूर्वक सत्संग संपन्न हुआ।

About The Author

Related posts