भिंड मध्यप्रदेश शिक्षा

आई.टी. जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम’’ का हुआ आयोजन

भिण्ड 19 अप्रैल 2024/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में तथा श्री अहमद रज़ा, चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्री हिमांशु कौशल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में एवं श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी की उपस्थिति में ए.डी.आर. सेंटर भिण्ड में ‘‘आई.सी.जे.एस. एवं सी.आई.एस.

तथा ई-प्रिजन से संबंधित तकनीकी पहलुओं के संबंध में आई.टी. जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम’’ के संबंध में विधिक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सचिव द्वारा समस्तजनों को यह बताया गया कि वर्तमान दौर में सभी को ‘‘आई.सी.जे.एस. एवं सी.आई.एस. तथा ई-प्रिजन, नालसा पोर्टल आदि की जानकारी होना आवश्यक है जिससे समस्त आमजन अपनी परेशानियों का निराकरण त्वरित रूप से करा सके।

इस हेतु ही आज आई.टी. जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उपस्थितजनों को बताया गया कि इन्टरनेट के इस दौर में शासन द्वारा प्रदाय की जा रही ज्यादातर सुविधाओं को घर बैठे ही लिया जा सकता है। ‘‘आई.सी.जे.एस. एवं सी.आई.एस. पोर्टल पर अपराध क्र./प्रकरण क्र./पक्षकार का नाम से ही किसी प्रकरण की स्थिति तथा संबंधित प्रकरण में न्यायालय द्वारा किए गए आदेश/निर्णय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त उपस्थितजनाओ को यह बताया गया कि विधिक सलाह के लिए हमें कार्यालय में भी आने की आवश्यकता नहीं है यदि कोई पीड़ित व्यक्ति कार्यालय से अत्याधिक दूरी पर है तो उसे नालसा बेव पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर या नालसा टोल फ्री नं0 15100 पर भी सम्पर्क कर विधिक सहायता दिलाई जा सकती है।

उक्त कार्यक्रम में श्री दीपक गौतम, सिस्टम ऑफीसर द्वारा उपस्थित समस्तजनों को ‘‘आई.सी.जे.एस. एवं सी.आई.एस. तथा ई-प्रिजन से संबंधित तकनीकी पहलुओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई। उक्त कार्यक्रम में एलएडीसीएस अधिवक्तागण, प्रशिक्षित मीडियेटर्स, पैनल लॉयर्स, पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts