भिंड मध्यप्रदेश राजनीति

लोक सभा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया, प्रिंट और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए- सामान्य प्रेक्षक

भिण्ड 19 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रंजिता ने जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री जगदीश गोमें, एडीएम और उप निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत उपाध्याय भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष में इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया की मॉनीटरिंग कार्य का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सामान्य प्रेक्षक श्रीमती रंजिता ने एमसीएमसी कक्ष पहुँचकर मीडिया सेल में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। विभिन्न चौनलों की निरंतर मॉनीटरिंग के साथ ही सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर प्रकाशित होने वाली खबरों और विज्ञापनों की निरंतर की जा रही मॉनीटरिंग से अवगत कराया गया।

सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि इलेक्ट्रोनिक चौनलों के साथ ही प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाए। किसी भी माध्यम से पेड न्यूज का कोई मामला सामने आता है तो उसे संज्ञान में लाया जाए। इसके साथ ही विज्ञापनों पर भी सतत् निगरानी की जाए।

About The Author

Related posts