मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

जीरापुर | स्ववितीय जन भागीदारी अतिथि विद्वानों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया

कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव

स्थानीय शासकीय महाविद्यालय जीरापुर की जनभागीदारी स्व वित्तीय अतिथि विद्वानों ने काली पट्टी बांधकर मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम निम्न मांगों को लेकर संस्था के प्राचार्य डॉ वी बी खरे को ज्ञापन दिया 11 सितंबर को मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित अतिथि विद्वानों की महापंचायत में जो घोषणाएं अतिथि विज्ञानों के लिए की गई थी वह घोषणाएं सिर्फ शासकीय अतिथि विद्वानों के लिए थी। 

इस महापंचायत में जन भागीदारी और स्ववित्तीय अतिथि विद्वानों को नहीं बुलाया गया था। इस कारण प्रदेश के समस्त अतिथि विद्वान दुखी है। और वह मुख्यमंत्री जी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और बड़े दुखी मन से गुहार लगा रहे हैं कि हमें भी अतिथि विद्वानों के लिए की गई घोषणा में शामिल किया जावे। हमें भी समान कार्य समान वेतन का लाभ दिया जावे। 


जनभागीदारी स्ववितीय अतिथि विद्वानों के संगठन के मनोहर सिंह परमार, दिनेश कुमार दांगी ,अनुपम आचार्य ,केतन गुप्ता ने बताया कि हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा तथा आगामी 20, 21 सितंबर को महाविद्यालय के स्ववित्तीय जनभागीदारी अतिथि विद्वान कल्याण संघ मध्य प्रदेश के आवाहन पर दो दिन कार्य बंद  रख कर भूख हड़ताल पर रहेंगे तथा धरना प्रदर्शन करेंगे।

About The Author

Related posts