दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
भिण्ड/दतिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, एवं कलेक्टर दतिया संदीप माकिन,की अध्यक्षता में तथा सामान्य प्रेक्षक रंजिता एवं पुलिस प्रेक्षक जयनाथ जे. की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में भिण्ड-दतिया जिले के अधिकारियों की संयुक्त बैठक भिण्ड के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव, एडिशनल एसपी दतिया सुनील शिवहरे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 भिण्ड के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजिता एवं पुलिस प्रेक्षक जयनाथ जे.ने भिण्ड-दतिया निर्वाचन क्षेत्र में की जा रही निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की प्रेक्षकों ने संबंधित नोडल, एआरओ अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण, ईव्हीएम का रेण्ड़माईजेशन, दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर रैंम्प की व्यवस्था, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट पेपर, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठकें, वर्ननेबल क्षेत्र, मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापिस लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था, आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध अब तक की गई कार्यवाही, एमसीएमसी कमेटी द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन का कार्यक्रम जारी होते हुए आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया गया है। आसाजिक तत्वों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि मतदान दल के सदस्यों को मतदान प्रक्रिया का ईव्हीएम की कमिशनिंग आदि के संबंध में मास्टर टेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ स्टेंडिंग कमेटी की बैठकें भी आयोजित कर आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। कलेक्टर दतिया संदीप माकिन ने लोकसभा निर्वाचन हेतु दतिया जिले में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।
साथ ही निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। और पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।