मंदसौर

प्रमोशन में आरक्षण देते हुए सभी वर्गों के कर्मचारियों को प्रोमोशन देने, पुरानी पेंशन बहाल करने,बैकलॉग पदों की भर्ती, हेतु अजाक्स द्वारा कलेक्ट्रेट भवन तक वाहन रैली निकाल कर ज्ञापन दिया गया!

सकबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225

मंदसौर -आज दिनांक 6 मार्च 2022 अंबेडकर चौराहा से वाहन रैली के रूप में सुशासन भवन नवीन कलेक्ट्रेट मंदसौर पहुंचकर माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री राहुल डाबर तहसीलदार मंदसौर को ज्ञापन दिया गया ।

जिसमें अजाक्स द्वारा मांग की गई की पदोन्नति में आरक्षण का स्वरूप मध्य प्रदेश के स्पेशल काउंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति नियम का ड्राफ्ट जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री सिंघवी एवं माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा संविधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप सही बताया गया है यह नियम दिनांक 28/01 /2022 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो निर्णय दिया गया उसके बिंदु क्रमांक 16(2) के अनुरूप भी है, को अक्षरस: लागू किया जाकर सभी वर्गों को पदोन्नति देने हेतु आदेश जारी कराने एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जावे।

इसे हेतू माननीय सर्वोच्च न्यायालय में इन वर्गों के पिछड़ेपन का पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं ! आउटसोर्सिंग प्रथा बंद कर नियमित पदों पर पद पूर्ति की जावे ताकि समस्त वर्गों के युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्राप्त हो सके।अपरिहार्य स्थिति में यदि आउटसोर्सिंग लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाए ।


साथ ही अजाक्स द्वारा राज्य के 2005 के बाद से नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने हेतु प्रमुखता से अपने ज्ञापन में लिया गया। प्रदेश के छात्रावासों में छात्रों को छात्रवृत्ति नियमित नहीं मिलने एवं नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में पार्ट टाइम कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित करने की मांग की ।


मांगें नहीं मानने की स्थिति में अजाक्स द्वारा अगले चरण का आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।


ज्ञापन प्रस्तुत करते समय ज्ञापन का वाचन अजाक्स जिला अध्यक्ष हीरालाल मालवीय (डायमंड) द्वारा किया गया। इस अवसर पर
उपस्थित सदस्यों में संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, सचिव रघुवीर जी मालवीय ,संभागीय सचिव मुकेश कोठे,जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सूर्यवंशी, जिला सचिव -मनोज कुमार धानिया, शिवनारायण जी परिहार ,जगदीश सोलंकी, राधेश्याम देवड़ा , जिला महासचिव -रामनिवास सूर्यवंशी ,मदनलाल मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष -पवन परिहार ,राधेश्याम गौरवी घनश्याम मेहर, ललिता मालवीय,मंगलेश सूर्यवंशी, दिनेश जी चरेड, गोपाल जी सूर्यवंशी ,भेरूलाल जी बामनिया, शैलेंद्र गोयल ,राकेश चौहान, आनंदीलाल सूर्यवंशी, अनिल दायमा ,जगदीश मैहर, डॉक्टर रामनारायण पवार, राजेंद्र बरोला ,अशोक चौहान रमेश आर्य, आरपी अटेला ,एफ .सी. चौहान ,डॉ यू आर पंचोली,सुनील कुमार राठौर,
(आकास) जिलाध्यक्ष राजू लाल कटारा, चैनसिंह जमरा, जीएल मंडलोई, रामचंद्र निनामा, बद्रीलाल खड़िया, मैसूल डामोर, मांगीलाल भगोरा, कालूलाल चौहान,शैरसिंह यादव , राधेश्याम देवड़ा, सीताराम भूरिया देवी सिंह बघेल प्रभुलाल मेवाड़ा, रमेशचंद्र चारंगी,उपस्थित रहे। आभार श्री प्रह्लाद जी सूर्यवंशी ने माना ।

About The Author

Related posts