उत्तरप्रदेश

अवैध बालू खनन करने वाले के ऊपर कसया तहसीलदार ने दीया चेतावनी।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

अवैध बालू खनन के खिलाफ तहसीलदार कसया ने दिखाया कड़ा तेवर, कार्रवाई

बिक्री के लिए रखी बालू को कराया तहस नहस, एक नाव को कराया नष्ट तो दूसरी नाव को नदी में डुबोया 15 टीमें अवैध बालू खनन पर रखेंगी नजर,ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

कसया के तहसीलदार के आने की भनक मिलते ही भाग खड़े हुए बालू तस्करत

हसीलदार कसया की कार्रवाई से बालू तस्करों में मचा हड़कंप। कसया के तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह अवैध बालू खनन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के उद्देश्य को लेकर सिकटिया घाट बरहरा लक्ष्मीपुर पहुचे, उनके आने की भनक मिलते ही बालू तस्कर तो भाग निकले, लेकिन वहां पर रखें अवैध खनन द्वारा बिक्री के लिए रखी गयी बालू तहसीलदार कसया के हाथ लग गयी, उन्होंने अपने मातहतों राजस्व निरीक्षक गौरव प्रताप सिंह, बृजेश मणि व लेखपाल शैलेंद्र दुबे के सहयोग से उक्त अवैध बालू को तहस नहस करा दिया।

वही बालू खनन के लिए प्रयुक्त हो रही नाव को नदी में डुबवा दिया तो दूसरी नाव को नष्ट करवा दिया। तहसीलदार की इस कार्रवाई से बालू तस्करो में हड़कंप मच गया हैं। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन पर नजर रखने के लिए 15 टीम गठित की गई है। अवैध कार्य किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिसकी भी संलिप्तता उजागर हुई, उसके ऊपर कार्रवाई जरूर होगा।

About The Author

Related posts