उत्तरप्रदेश स्वास्थ

खीर के हंडा में गिरने से इलाज के दौरान काव्या की मौत

kabir news

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामपुर बगहा के ओझा टोला गांव में बीती रात छठ पूजा के अवसर पर कोशी ब्रत पर अपने रिस्तेदारो, और मित्रो को निमंत्रण पर भोजन बनाने के लिए आये भण्डारी की नातिन ने रसोई में बना खीर खाने को जिद कर रही थी कि भण्डारी ने खीर के हण्डे पर रखा परात को हटा कर खीर ठंडा कर रहे थे।

तभी लड़की काब्या उम्र 5 वर्ष खीर में गिर गयी भण्डारी ने खीर में गिरी काव्या को निकाला परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज लाया जहा डाक्टरों ने काब्या का इलाज कर हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल पडरौना ले लिए रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान मासूम काव्य की मौत हो गयी।

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बगहा टोला ओझा टोला निवासी अशोक यादव पुत्र नाथू यादव के घर बीती रात छठ पूजा में कोशी भरा गया था जिससे सैकङो रिस्तेदार मित्र आये हुए थे जिनके लिए पूड़ी, सब्जी, और चावल दूध का खीर बनाया था गांव के ही घर के बगलगीर प्रेम सागर ओझा भण्डारी जो भोजन बना रहे थे रात में प्रेम सागर ओझा के पुत्र राहुल ओझा की पुत्री काव्या उम्र 5 वर्ष अपने दादा ( भण्डारी ) से खीर खाने की जिद करने लगी प्रेम सागर ओझा कहे अभी गर्म है ठंडा होने पर खीर दे रहे है

और प्रेम सागर खीर के हण्डे पर रखा परात को हटा कर खीर ठंडा करने के लिए छोड़ दिए और अपने पूड़ी निकालने लगे उसी समय काव्या उम्र 5 वर्ष खीर में गिर गयी और बुरी तरह झुलस गयी आनन फानन में खीर से निकाले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गये जहा डाक्टरों ने काव्या का इलाज कर हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान काव्या की दर्दनाक मौत हो गयी।

About The Author

Related posts