उत्तरप्रदेश शिक्षा

शिक्षक अपने दायित्वों को निर्वहन करें – एआरएपी, शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न

शिक्षक संकुल की बैठक हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/मथौली बाजार हाटा बिकास खण्ड के न्याय पंचायत अहिरौली राय के शिक्षक संकुल की बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय रामबरचरगहा में एआरपी बिनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआबैठक में शामिल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए एआरएपी बिनोद कुमार शर्मा ने कहा कि सभी विद्यालय अपने नेट परीक्षा के सापेक्ष समीक्षा करें दस प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने हेतु हर सम्भव प्रयास करें गृहभ्रमण करें अभिभावकों से सम्पर्क करें सभी प्रतियोगिता पूर्ण करें जिसमें कुशीनगर बहुत पीछे चल रहा है।

प्रत्येक माह अभिभावकों की बैठक करें जो बच्चे नहीं आ रहे, ड्रेस आदि पर चर्चा करें हर माह के अंतिम शनिवार को उस महीने के जन्मे बच्चों का जन्मोत्सव मनाया जाए सभी शिक्षकों के मोबाइल में निपुण लक्ष्य एप हो और वह लोगों के मोबाइल में बना रहे, उसे डीलीट न किया जाय पुरातन छात्र सम्मेलन कराएं जाएं और उसमें गमले, पंखे,वाल पेंटिंग, टीवी,बेंच आदि लेने का प्रयास किया जाए आप सभी का दावित्य है कि इधर होनें वाले निपुण एसेसमेंट में पाज़िटिव रिजल्ट आए इस निमित्त आप सभी तैयार हो लें।

प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक अपने सेवित 15+ के ग्रामीण असाक्षरों का सर्वे करेंगे जो उल्लास एप से चिह्नांकन होगा। विकसित भारत वैन यात्रा हेतु तैयारी रखेंगे जिसमें वैन विद्यालय/ गांव में पहुंचने पर सरस्वती वंदना व नृत्य कार्यक्रम से बच्चे स्वागत करेंगे व शिक्षक, विद्यालय की सभी गतिविधियों से समाज को अवगत करायेंगे 80% निपुण छात्र होने पर पूरा विद्यालय परिवार सम्मानित किया जाएगा व विशेष प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा सभी बिधालय सतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें

व अपना पूर्ण हो जाने पर निकटवर्ती स्कूलों को भी इस निमित्त सहयोग प्रदान करें। बैठक की अध्यक्षता रागनी पांडेय और संचालन बिपिन सिंह ने किया इस अवसर पर अभयानंदन तिवारी अनिता राय राजीव सिंह मुरली मनोहर सुमित राय प्रबीड राव अमित कुमार सिंह रितेश सिंह नशरूदीन कमलेश गुप्ता राजीव सिंह दीनानाथ अनिता राय पद्मावती सिंह शबाना खातून गीता सिंह अंजू बर्नवाल सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।

About The Author

Related posts